दुनियाभर की सड़कों पर इन दिनों महिलाओं का झुंड एक क्रांतिकारी गीत गा रहा है। इस क्रांति गीत का शीर्षक है, “A Rapist On Your Way”।
आपने इन महिलाओं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर ज़रूर देखा होगा, जो पिछले कई दिनों से ट्रेंड कर रहा है। इस प्रोटेस्ट का मकसद पितृसत्तात्मक सोच, यौन शोषण, रेप कल्चर के खिलाफ आवाज़ उठाना है।
दरअसल, इसकी शुरुआत चिली से हुई है। चिली में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के मौके पर सैकड़ों महिलाओं द्वारा चिली सुप्रीम कोर्ट और देश के अलग-अलग सरकारी ऑफिसों के बाहर इस गाने पर फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया था। इसका आयोजन फेमिनिस्ट कलेक्टिव LasTesis द्वारा किया गया था। महिलाओं ने आंखों पर काली पट्टी बांधे इस परफॉर्मेंश के ज़रिए अपना आक्रोश दिखाया।
चिली से शुरू हुआ यह प्रोटेस्ट आज विश्वभर में फैल रहा है और अलग-अलग देशों में इस फ्लैश मॉब का आयोजन किया जा रहा है।
Chilean women’s performance of #UnVioladorEnTuCamino (A Rapist in your Path) has been repeated in Mexico City, Buenos Aires, Madrid, Barcelona Amsterdam and elsewhere.
The chant denounces gender-based violence, impunity and widespread sexual assault by #Chile security forces. pic.twitter.com/WO6wk6KzpW
— Alborada (@alboradanet) December 1, 2019
This is a #Chilean #feminist #protest by the group ‘#Lastesis‘.
Answer these #questions:
1: How many women were killed in 2018 across Latin America and the Caribbean?
2: What does the #suffix ‘-cide’ mean?
3: What does ‘impunity’ mean?#bbclearningenglish pic.twitter.com/Chba9HUPFF— BBC Learning English (@bbcle) November 29, 2019