Site icon Youth Ki Awaaz

बरेली के पैडमैन चित्रांश को मिला एक्सक्लूसिव सोशल अवार्ड 2019

बरेली की संस्था MyPADBANK को एक्सक्लूसिव सोशल अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया । यह सम्मान समाज मे सकारात्मक बदलाव लाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता को दिया जाता है एवं इस क्षेत्र में शहर के पैडमैन चित्रांश सक्सेना और उनकी टीम लोगों को शहरी, ग्रामीण एवम मलिन बस्तियों में जाकर पीरियड्स /माहवारी पर निरंतर जागरूक कर रहे है, व जो पैड खरीदने में असमर्थ है उन्हें निःशुल्क प्रदान करते है।
बता दे कि संस्था ने शहर में पैड वेंडिंग मशीन, चित्रकला प्रतियोगिता, विशाल पैड रिकॉर्ड, ओपन माइक, बालिका सुरक्षा कार्यक्रम आदि आयोजित करें है।
माईपैडबैंक का लक्ष्य लोगो के मन से माहवारी वर्जना खत्म करना है व ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जागरूकता पैदा करना है।

 

 

#पीरियडपाठ #menstruations

Team PADBANK
Exit mobile version