Site icon Youth Ki Awaaz

चेहरा पे काली पट्टी बाँधकर किया मौन मार्च

“यूथ अगेंस्ट रेप”

बदलाव आने का इंतज़ार करने से बेहतर खुद वह बदलाव बनना जो की आज के समय में जरूरी हो गया है।
हाल ही में देश के अलग-अलग हिस्सो में हुवे बलात्कार ओर हत्या ( हैदराबाद ओर उन्नाव कांड ) जैसे मामलों ने देश को झकझोर कर रख दिया ।
निर्भया जी ओर उन्नाव कांड की पीड़िता द्वारा कहे गए शब्द ” मै जीना चाहती हूं, मुझे इंसाफ चाहिए” , हमें फिर से सुनने को ना मिले , इसके लिए देश भर से युवा प्रयास कर रहे है ।
ऐसा ही एक मुहिम, 23 वर्षीय युवक “पियूष मोंगा” ने 25 मई 2019 को “यूथ अगेंस्ट रेप” के नाम से शुरू की हैं। इस मुहिम में उनका साथ 15 – 25 वर्ष के युवा दे रहे है, देश भर में बलात्कार ओर महिला उत्पीड़न के खिलाफ लोगो को जागरूक करने के लिए यह टीम प्रयासरत है।
मानवता को शर्मशार कर देने वाले ऐसे हादसों को रोकने व लोगों को इनके खिलाफ जागरूक करने के लिए इस टीम के सदस्यों ओर इनके सहयोगियो द्वारा जयपुर शहर में त्रिमूर्ति सर्किल से अल्बर्ट हाल म्यूजियम तक एक शांतिमार्च निकाला जाएगा, जिसमें सभी लोगो के मुंह पर काली पट्टी बंधी होगी , जो की मानवता के अंत का संदेश देती है।
साथ ही टीम द्वारा किए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी।
जय हिन्द ।।

संपर्क सूत्र :-
फोन +917082257333 ( Y.A.I.F. )
+919351574396( Y.A.R. , Jaipur )
मेल Y.a.i.foundation2019@gmail.com
इंस्टाग्राम @youth_against_rape
वेबसाइट http://Yaifoundation.org

Exit mobile version