*पैसो को लेकर दो गुटों के बीच आपस में जमकर हुई मारपीट ||*
*पुरानी रंजिश को लेकर खूब चले लाठी व डंडे ||*
*उक्त घटना जा पहुंचा थाना ||*
*पैरालीगल वालेन्टियर विधिक कार्यालय सीधी ||*
*ग्रामीण आवाज़ व निर्भीक जनमत ||*
*रामविकाश रामबहोर मिश्रा ||*
*रामपुर नैकिन सीधी ||*
*मालुम हो कि थाना रामपुर नैकिन अंतर्गत आने वाला गांव मऊ में दिनांक 27/12/19 को तकरीबन 8.30 बजे दो गुटों में खूब जमकर लाठी व डंडे भाजे गए प्राप्त जानकारी अनुसार मऊ निवासी जग्य प्रसाद बैस उर्फ लल्लू ब्यौहर अपने बब्बा मनसुख लाल बैस उर्फ देमान बैस के घर जाकर देमान बब्बा के पैर पकड़ आशीर्वाद लिया इसके बाद अपना 20 हजार रुपये वापस माँगा साथ फिलहाल जितना पैसा मौजूदा समय में हो मेरा वापस करे ताकि जुताई वोबाई हेतु पैसा मै दे सकू यह सुनकर बब्बा ने बैठने हेतु कहा और हमारा लड़का आ जाये तब मै पैसा दिलवाता हूँ कि इतने मे रामायण बैस, छोटेलाल बैस, झल्ला बैस आये और आते ही एकाएक लाठी डंडे से मारपीट करने लगे तथा देमान बैस एवं रामायण बैस छोटेलाल बैस के साथ झल्ला बैस आकर मारना चालू कर दिया विवाद खून – खराबे तक जा पहुंचा यहा तक जान से मारने की धमकी भी दे डाली किसी कदर अपनी जान बचाकर मदद के लिए जोर – जोर से पुकारा आवाज़ सुनकर धनपत कोल, राजकुमार बैस घटना की जगह जाकर आपस में बीच – बचाव किए वहा से मेरे भाई संतोष कुमार बैस, अरुण बैस खून से लथपथ वेहोसी के हालत में घर लाये मौजूद लोगों ने डायल 100 व 108 दोनों एक साथ फोन लगाया गया लेकिन सरहंगो व्दारा पुलिस की गाड़ी 100 डायल को बीच रास्ते से ही वापस लौटा दिया गया तब मेरे भाई व गाव के लोगों ने 108 वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन उपचार हेतु लाया गया फरियादी जग्य प्रसाद बैस पिता दद्दी प्रसाद बैस उम्र 48 निवासी मऊ थाना रामपुर नैकिन में अपने भाई संतोष बैस अरुण बैस के साथ थाना जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई उक्त घटना की समुचित जानकारी नाम न बताने की शर्त पर दी गई विवाद की असल वजह क्या हो सकती है सही जाँच बाद ही सामने आएगा