Site icon Youth Ki Awaaz

वीडियो: ओ वुमनिया, इस धनतेरस सोना नहीं लोहा चख ले

advertisement on dhanteras

भारत में धनतेरस के दिन सोना-चॉंदी खरीदने की परंपरा रही है। लेकिन ज़रा सोचिए कि आपको इस बार धनतेरस में कोई सोना नहीं आयरन पर निवेश करने के लिए बोले तो? शायद आपको यह बात थोड़ी अटपटी लगे लेकिन बात पूरे पते की है।

प्रोजेक्ट स्त्रीधन ने धनतेरस के मौके पर एक बेहद ही खूबसूरत विज्ञापन बनाया है, जिसमें महिलाओं को इस धनतेरस अपने आयरन पर निवेश करने की सलाह दी जा रही है। अब यह सलाह इतने पते की क्यों है, इसके लिए तो आपको यह खूबरसूरत वीडियो देखना पड़ेगा।

आइए हम सभी महिलाएं इस प्यारे से विज्ञापन को देखें और इस बार खुद को सोना का नहीं लोहे का गहना दें।

Project Streedhan - #InvestInIron

Exit mobile version