लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा ने 11 सितंबर को छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा। समाजवादी छात्र सभा ने लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन से कहा कि मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति ना होने की स्थिति में भीख मांग कर कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।
गौरतलब है कि समाजवादी छात्र सभा ने प्रियंका यादव के नेतृत्व में कुलपति को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर समाजवादी छात्र सभा की नेता प्रियंका यादव ने कहा कि मांगें ना मानने पर छात्र सभा नागरिक समाज से भीख मांग कर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने का काम करेगी।
समाजवादी छात्र सभा के इकाई अध्यक्ष अवनीश यादव, पूर्व महामंत्री करुणेश द्विवेदी, महेंद्र यादव, गौरव पांडे, बीनू पाल, वरुणा सैनी, सना उम्मीद, अक्षय कुमार यादव, विपिन कुमार यादव, अंकुश, अमित कुमार मंडल, समेत तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विद्यार्थियों की मांगें
- आरओ मशीन और नल ठीक करवाकर साफ पीने के पानी की व्यवस्था कराई जाए। पानी की टंकियों की साप्ताहिक रूप से सफाई हो।
- सभी शौचालयों में पानी की निर्बाध आपूर्ति, प्रत्येक शौचालय में दरवाज़ा, नल से पानी लेने हेतु डिब्बे, बड़े आकार का एक-एक ढंका हुआ कूड़ादान, छात्राओं/छात्रों के हाथ धोने के लिए वॉश-बेसिन और साबुन, प्रत्येक शौचालय ब्लॉकों की नियमित सफाई तथा आवश्यक निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
- तत्काल प्रतीकात्मक मूर्तियों की सफाई साप्ताहिक रूप से कराई जाए।
समाजवादी छात्र सभा ने विश्वविद्यालय के कुलपति को यह ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया कि वह शीघ्र ही संज्ञान लेते हुए विद्यार्थियों के हित में समस्याओं का निवारण करें, नहीं तो वे भीख मांग कर इन कार्यों को अंजाम देंगे।