डिजिटल मार्केटिंग और ई-लर्निंग दो ऐसे पहलू हैं जो आधुनिक शिक्षा और कौशल विकास को एक साथ बांधे रखते हैं। छोटी से लेकर बड़ी, आज हर कंपनी वेब सर्च रिजल्ट्स के पहले पृष्ठ पर रैंक हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। जिसके चलते, कम्पनियां ऐसे प्रतिभाशाली पेशेवरों की तलाश में हैं, जो उनके इस उद्देश्य को पूरा कर सके।
डिजिटल मार्केटिंग में भविष्य
केपीएमजी की एक रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल उपभोक्ताओं की औसत ध्यान अवधि 2007 में 12 सेकंड से घटकर 2016 में 8 सेकंड हो गई है। बढ़ते समय और टेक्नोलॉजी के साथ जैसे-जैसे यह ध्यान अवधि घटती जाएगी, पेशेवर डिजिटल मार्केटिंग अधिकारियों की आवश्यकता बढ़ती जाएगी।
इस स्थिति का लाभ उठाने के लिए आजकल अधिक से अधिक छात्र ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण में प्रवेश कर रहे हैं। विषय की बारीकियां सिखाने के साथ-साथ, इस तरह के ऑनलाइन प्रशिक्षण आपको एक इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट पर हाथ आज़माने का अवसर देते हैं, जिससे आपके बायोडेटा में कौशलों की संख्या बढ़ जाती है।
इ-लर्निंग इंटरैक्टिव प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ आपको किफायती और आसानी से उपलब्ध पाठ्यक्रम से अवगत कराती है। टेक्नोलॉजी की उन्नति के साथ, डिजिटल मार्केटिंग सबसे अधिक रोज़गार पैदा करने वाले उद्योगों में से एक बन गया है।
डिजिटल मार्केटिंग में प्रशिक्षण करने के बाद आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं, अपने कौशल को विकसित कर सकते हैं और डिजिटल मार्केटिंग में शीर्ष पायदान की नौकरियां हासिल कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के शीर्ष पहलू
आइये अब हम जानते हैं डिजिटल मार्केटिंग के शीर्ष 5 चर्चित पहलू जो आप 2019 में सीख सकते हैं।
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (एसईओ) – सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन या एसईओ एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर उपलब्ध कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है।
इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते समय हम कीवर्ड्स का प्रयोग करते हैं और यह प्रक्रिया इन्ही कीवर्ड्स पर आधारित होती है ताकि आपका प्लेटफॉर्म सर्च इंजन रैंकिंग के शीर्ष पर दिखाई दे।
मार्केटो के अनुसार, कुल ऑनलाइन क्लिक्स का लगभग 67%, गूगल सर्च रिजल्ट्स की पहली 5 लिस्टिंग्स पर जाता है।
शीर्ष रैंक हासिल करने से ना सिर्फ क्लिक्स की संख्या बढ़ती है, पर कंपनी के उपभोक्ताओं में भी बढ़ोतरी होती है। इसीलिए कंपनियों के लिए शीर्ष रैंक हासिल करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। एसईओ रणनीति सीखना छात्रों को मान्यता प्राप्त संगठनों के साथ कार्यरत होने का अवसर प्रदान करता है। - ईमेल मार्केटिंग – ई-मेल संचार के सबसे इंटरैक्टिव और सूचनात्मक माध्यमों में से एक है जिसके चलते यह ग्राहकों का तुरंत ध्यान आकर्षित करता है। ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से कम्पनियां अपने ग्राहकों को किसी नई घोषणा, इवेंट, मार्केटिंग ऑफर या न्यूज़लेटर के बारे में समय-समय पर जानकारी देती हैं।
पिछले कुछ वर्षों में ईमेल मार्केटिंग में असाधारण वृद्धि हुई है और इसीलिए नियोक्ता ऐसे स्मार्ट मार्केटर्स की तलाश कर रहे हैं, जो अपने प्रमुख संचार और ईमेल मार्केटिंग कौशल से कंपनी के ग्राहकों में वृद्धि ला सके। - कंटेंट मार्केटिंग – कंटेंट मार्केटिंग ग्राहकों और संभावित ग्राहकों को सही प्रकार से सूचित करने की कला है। फोर्ब्स के एक लेख के अनुसार, 82% ग्राहकों ने कंपनियों द्वारा किए गए कंटेंट मार्केटिंग के आधार पर ऑनलाइन खरीदारी की।
ज्ञानवर्धक कंटेंट के बिना कोई भी डिजिटल मार्केटिंग लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता, इसीलिए जानकारीपूर्ण और एंगेजिंग कंटेंट का उत्पादन करना कंपनियों का महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
ज्ञानवर्धक कंटेंट ऑनलाइन मार्केटिंग के बाकि सभी पहलुओं का स्तम्भ है इसीलिए किसी भी कंपनी में जगह हासिल करने के लिए कंटेंट मार्केटिंग की कला सीखना अति आवश्यक है। - मोबाइल मार्केटिंग – मोबाइल संचार का एकमात्र स्रोत है जो उपयोगकर्ता के पास हर समय रहता है। हमारी जेब में होने से लेकर काम की मेज पर हमारे साथ बैठने तक, मोबाइल फोन की उपस्थिति हर जगह है।
यह सुनिश्चित करने के लिए की कम्पनियां हर समय अपने उपभोक्ताओं के संपर्क में हैं, वे एसएमएस और ऑनलाइन विज्ञापनों से लेकर ऐप मार्केटिंग तक, हर चीज़ पर काम कर रही हैं।
मोबाइल मार्केटिंग प्रशिक्षण की सहायता से आप न केवल एसएमएस और एमएमएस मार्केटिंग सीख सकते हैं पर साथ ही साथ वेबसाइट, ईमेल,और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मोबाइल फोन पर इस्तेमाल करने के लिए ऑप्टिमाइज़ भी कर सकते हैं।
जो लोग इन सभी कौशलों में परिपूर्ण हैं, प्रतिष्ठित कंपनियों को उनकी अत्यधिक आवश्यकता होती है। - सोशल मीडिया मार्केटिंग – सेल्फी पोस्ट करने, मीम्स को लाइक करने और नए दोस्त बनाने के अलावा लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बहुत कुछ उपयोगी भी करते हैं।
फेसबुक वीडियो के बीच विज्ञापन दिखाना केवल एक नया चलन नहीं है, बल्कि मार्केटिंग का एक तरीका है जो ग्राहकों की पसंद-नापसंद को बदल सकता है।
कम्पनियां लगातार ऐसे लोगों की तलाश में हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए रचनात्मक रूप से आकर्षक कंटेंट का उत्पादन कर सकते हैं। इसलिए, यदि खाली समय में इंस्टाग्राम और फेसबुक फीड पर स्क्रॉल करना आपकी आदतों में से एक है, तो आप सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखकर और उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक कंटेंट बनाकर इस आदत को कौशल में विकसित कर सकते हैं।
पिछले कुछ वर्षों में, डिजिटल मार्केटिंग ने उन लोगों के लिए रोज़गार के अनगिनत अवसर प्रदान किये हैं जो डिजिटल दुनिया को लेकर उत्साही हैं और अच्छी तरह से जानते हैं कि उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए किस चीज़ की आवश्यकता है।
तकनीकी वृद्धि के साथ, डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरियों की उपलब्धता निश्चित रूप से अधिक हो जाएगी। तेज़ तर्रार टेक्नोलॉजी को पसंद करने वाले लोगों के लिए, डिजिटल मार्केटिंग सही रोज़गार क्षेत्र साबित हो सकता है।
____________________________________________________________________
लेखक के बारे में– सर्वेश अग्रवाल, इंटर्नशाला के संस्थापक और सी.ई.ओ. हैं। इंटर्नशाला, एक इंटर्नशिप व ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म है।