Site icon Youth Ki Awaaz

बजट 2019 में क्या खास है युवाओं के लिए?

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया। उन्होंने आम बजट को देश का ‘बही-खाता’ बताया। इस बार बजट में ब्रीफकेस के जगह लाल फाइल दिखी। जिसे मोदी ने पुरानी परंपराओं से जुड़ना बताया। वित्तमंत्री ने इस वर्ष भारत की अर्थव्यवस्था को 3 ट्रिलियन डॉलर बताया और 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था तक पहुंचने के लिए कुछ केंद्र बिंदु बताए। जैसे- बुनियादी ढांचे में भारी निवेश, डिजिटल अर्थव्यवस्था और रोज़गार निर्माण। इस बार भी अगर मोदी सरकार ने चुनावी परिणामों में 300 से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है, तो इसमें युवाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा है क्योंकि इस बार के चुनाव में करीब 8 करोड़ ऐसे मतदाता थे, जिन्होंने पहली बार वोट किया था। जिसे देखकर यह बात तो साफ है कि युवाओं को रोज़गार, शिक्षा और स्टार्टअप आदि के लिए मोदी सरकार की बजट से काफी उम्मीदें थी।  आइए एक नज़र डालते हैं। युवाओं के लिए क्या खास है, इस बार के बजट में-

कुछ अन्य बातें-

लेख में प्रस्तुत कुछ पॉइंट्स यहां से ली गई है। 

फोटो आभार- ANI

Exit mobile version