महिला अभिभाषक की फेसबुक आईडी हैक करने वाला आरोपी राज्य सायबर सेल, इन्दौर की गिरफ्त में। 1. अपनी पत्नि की आत्म हत्या करने को उकसाने के आरोप में जा चुका है, जेल। 2. प्रकरण में अपनी ही अभिभाषक की हैक की फेसबुक आईडी। 3. आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाय-फाय राउटर, मोबाइल व सिम जप्त की गई। पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 19/10/2018 को आवेदिका दम्यंती कुमारी (परिवर्तित नाम) ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक आइडी हैक करने के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करवायी गई थी। जिसकी जाॅच प्र0आर0 रामपाल को दी गई। शिकायत जाॅच में फेसबुक से प्राप्त जानकारी के आधार पर विवेक पिता फुलचंद रायकवार निवासी- आजाद नगर, इन्दौर के द्वारा उक्त कृत्य करना पाया गया। शिकायत जाॅच पर से निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा के द्वारा अपराध क्रमांक 29/19 धारा 66सी, 43/66 आई टी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया कि फरियादिया अभिभाषक द्वारा उसके विरूध्द दर्ज पूर्व के अपराध में न्यायालय मे पेरवी की गई थी। जिस संबंध में उसकी फरियादिया से बातचीत होती रही। जिस कारण आरोपी द्वारा फरियादिया को बदनाम करने की नियत से उसकी फेसबुक आइडी हैक कर रिकरवरी मोबाइल नम्बर बदलकर स्वयं का मोबाइल नम्बर डालकर फरियादिया की फेसबुक आइडी का उपयोग करने लगा। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त वाय-फाय राउटर, मोबाइल व सिम विधिवत जब्त की गई। उक्त प्रकरण का खुलाशा करने में उप निरी0 राजेन्द्रसिंह जाट, प्र0आर0 रामपाल, रामप्रकाश बाजपेई, आर0 विक्रान्त तिवारी, रमेश भिडे एवं दिनेश सौराष्ट की सराहनीय भूमिका रही।