वैसे तो हर दिन माँ का होता है और उनके प्यार-दुलार को सेलिब्रेट करने के लिए किसी एक दिन की ज़रूरत नहीं होती। कोई अगर आपसे पूछे कि दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता कौन-सा है, तो कुछ लोग थोड़ा सोचकर जवाब देंगे और कुछ बिना सोचे तुरंत ही बोल पड़ेंगे, “मेरा और मेरी माँ का रिश्ता इस दुनिया में सभी रिश्तों से ऊपर है।”
आखिरी सांस तक बच्चों का ध्यान
बच्चे को अपनी कोख में रखकर पीड़ा सहने वाली और इस दुनिया में लाने वाली माँ ही होती है। बिना बोले हमारी ज़रूरतें समझती हैं। जब कोई और साथ ना हो तब भी माँ साथ देती है। आखिरी सांस तक अपने बच्चों का ध्यान रखती है।
यह दिन विशेष रूप से माँ को समर्पित है। इस दिन का उद्देश्य है अपनी माताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता के भाव को प्रकट करना। जैसे माँ अपने बच्चों से बेपनाह प्यार करती हैं। वैसे ही बच्चे अपनी माताओं को प्यार और सम्मान देते हैं।
हर दिन है माँ का
जब कोई दिन ही माताओं को खास महसूस करवाने के उद्देश्य से दुनियाभर में मनाया जा रहा है, तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि इस दिन हम भी अपनी माँ के लिए कुछ ऐसा करें कि उन्हें खुशी मिले। हालांकि यदि आप अपनी माँ से पूछेंगे तो उनका जवाब यही होगा, “अरे! रहने दो, मेरे लिए कुछ करने की ज़रूरत नहीं। मुझे कुछ नहीं चाहिए।”
ऐसे बनाएं मदर्स डे को खास
माँ का स्वभाव प्रकृति ने नि:स्वार्थ प्रेम करने का बनाया है फिर भी यदि आप इस दिन उनके लिए कुछ करेंगे तो उनका मन प्रेम से भर जाएगा।
आइए जानते हैं ऐसे कुछ आइडियाज़ जो आप इस ‘मदर्स डे’ पर करके उनके दिन को खास बना सकते हैं।
- अपनी माँ के फेवरिट फूलों को चुनें और उसका खूबसूरत बुके बनवाएं। इस तोहफे को देखकर यकीनन उनका चेहरा खिल उठेगा।
- मदर्स डे पर आप अपनी माँ के लिए खास केक बनवा सकते हैं। केक पर चाहें तो माँ की फोटो लगवा सकते हैं या खास मैसेज लिखवा सकते हैं। यह ज़रूर ध्यान रखें कि केक का फ्लेवर आपकी माँ को पसंद हो।
- गिफ्ट खरीदने के लिए लेट हो गए हैं तो जूलरी बेस्ट ऑप्शन है। आप नेकपीस, ईयर रिंग या रिंग तोहफे में दे सकते हैं।
- हैंडबैग भी दे सकते हैं। उनके कलेक्शन पर नज़र डाल लें ताकि आपको पता चल जाए कि उन्हें कैसा हैंडबैग कैरी करना पसंद है।
- माँ को मदर्स डे विश करने के लिए बलून बुके ले जाएं। यह ना सोचे कि यह बचकाना लगेगा क्योंकि इसके साथ आपकी फीलिंग्स जुड़ी हैं जो माँ महसूस कर सकेंगी।
- माँ के लिए खुद कार्ड बनाएं और उस पर स्पेशल मैसेज लिखें। उन्हें यह तोहफा ज़रुर पसंद आएगा।
- रोज़मर्रा के कामों से माँ अपने लिए वक्त नहीं निकाल पातीं इसलिए आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
- किसी अच्छे सपा या सैलून में ले जाकर उन्हें मसाज दिला सकते हैं।
माँ की ज़रूरत के हिसाब और उनकी पंसद की चीज़ उन्हें गिफ्ट करें। ऐसा करने से उन्हें अच्छा लगेगा और आप जब अपनी माँ के पास वह गिफ्ट देखेंगे तो आपको भी अच्छा लगेगा।
हालांकि जब हम प्लानिंग के बारे में अपनी माँ से बात करेंगे तो उनका जवाब यही होगा, “मुझे कुछ नहीं चाहिए।” भगवान ने माँ का स्वभाव नि:स्वार्थ प्रेम करने का बनाया है। इसके बावजूद हमें कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे माँ खुश हो जाए।