जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर से उठ रहे क्रोध के स्वर के बीच आज सुबह 3:30 बजे भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर कार्रवाई की है। पाकिस्तानी सेना द्वारा एक वीडियो जारी करते हुए इसकी औपचारिक पुष्टि की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज लड़ाकू विमानों के ज़रिये एलओसी के पार जाकर 1000 किलो बम गिराए हैं, जिससे जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों से करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
#WATCH Foreign Secy says,”This facility in Balakot was headed by Maulana Yusuf Azhar alias Ustad Ghauri, brother in law of JeM Chief Masood Azhar…The selection of the target was also conditioned by our desire to avoid civilian casualty. It’s located in deep forest on a hilltop” pic.twitter.com/QENnnkU5Rh
— ANI (@ANI) February 26, 2019
इन सबके बीच विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फेंस करते हुए कहा, “इस अभियान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों, ट्रेनरों और फिदायीन हमलावरों को मार गिराया गया है। बालाकोट कैंप का संचालन जैश का कमांडर मौलाना युसूफ अज़हर कर रहा था। पुलवामा हमले को इसी आतंकी संगठन ने करवाया था। एयर स्ट्राइक में किसी भी सिविलियन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।”
Indian aircrafts intruded from Muzafarabad sector. Facing timely and effective response from Pakistan Air Force released payload in haste while escaping which fell near Balakot. No casualties or damage.
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
वहीं, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने मुज़फ्फराबाद सेक्टर में घुसपैठ की है। पाकिस्तानी वायु सेना की तरफ से समय पर प्रभावी कार्रवाई की गई, जिसके बाद वे भागने लगे। उन्होंने भागते हुए बालाकोट के पास कुछ बम भी गिराए। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।”
इन सबके बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर #SurgicalStrike2, #IndiaStrikesBack, #JaiHind, #AirStrike, #Jaish और #Josh जैसे हैशटैग के ज़रिए लोग ट्वीट करते हुए अपने प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीटर पर भारतीय वायु सेना के जवानों को सलाम करते हुए उन्हें बधाई दी है।
?? I salute the pilots of the IAF. ??
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते कहा, “मैं भारतीय एयर फोर्स को सलाम करता हूं जिन्होंने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है।”
I salute the bravery of Indian Air Force pilots who have made us proud by striking terror targets in Pakistan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019
जम्मू-कश्मीर के नैश्नल कांफ्रेंस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अगर यह सच है तो किसी भी तरह की कल्पना से परे है लेकिन हम आधिकारिक बयान का इंतज़ार कर रहे हैं। क्या कुछ आगे होना चाहिए।”
Wow, if this is true this was not a small strike by any stretch of imagination but will wait for official word, should any be forthcoming. https://t.co/bOFt7SXl43
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “अब पीएम इमरान खान के समक्ष उनका बयान ही उनके लिए मुश्किल का सबब बन गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान जवाब देने के बारे में नहीं सोचेगा, बल्कि जवाब देगा। आखिर प्रतिक्रिया क्या रूप लेगी और यह कहां होगी? क्या भारत को पाकिस्तान को करारा जवाब देना होगा।”
The problem now becomes PM Imran Khan’s commitment to his country – “Pakistan will not think about responding, Pakistan WILL respond”. What shape will response take? Where will response be? Will India have to respond to Pakistan’s response?
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 26, 2019
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए वायु सेना की जवाबी कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा, “हम भारतीय वुयासेना और पायलटों को सैल्यूट करते हैं। हमें अपनी सेना और जवानों पर गर्व है।”
We salute bravery of our pilots and Air Force. We are blessed and proud of our forces. Jai Hind
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 26, 2019
बीएसपी सुप्रीमों और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जांबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैंड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।”
जैश आतंकियों आदि के खिलाफ पीओके में घुसकर भारतीय वायुसेना के बहादुर जाँबाज़ों की साहसिक कार्रवाई को सलाम व सम्मान। काश हमारी सेना को फ्री हैण्ड बीजेपी की सरकार पहले दे देती तो बेहतर होता।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019
दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए मायावती लिखती हैं, “पीएम ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिये अब जो फ्री हैंड सेना को दिया है, अगर यह फैसला मोदी सरकार द्वारा पहले ले लिया गया होता तो पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दुःखद व अति-चिन्तित करने वाली घटनाएं नहीं होती और ना ही इतने जवान शहीद होते।”
पीएम ने पुलवामा के जवानों की शहादत के बदले में कार्रवाई करने के लिये अब जो फ्री हैण्ड सेना को दिया है अगर यह फैसला मोदी सरकार द्वारा पहले ले लिया गया होता तो पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी अति-दुःखद व अति-चिन्तित करने वाली घटनायें नहीं होती और न ही इतने जवान शहीद होते।
— Mayawati (@Mayawati) February 26, 2019
इन सबके बीच कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस बार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत मांगे तो इंडियन एयर फोर्स से अनुरोध है कि आप जांबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत इमरान खान को दिया है, वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुंचाए।”
इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत माँगे तो @IAF_MCC से अनुरोध है कि आप जाँबाज़ों ने जैसा हज़ार टन का सबूत @ImranKhanPTI को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए ! ???
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक पर सिनेमा जगत से भी खूब ट्वीट किए। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत माता की जय।”
#BharatMataKiJai. ??
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 26, 2019
परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बेहद ही शानदार गुड मॉर्निंग।” उन्होंने एयर फोर्स के जवानों और पीएम मोदी को शुक्रिया अदा भी किया।
A TRULY BEAUTIFUL GOOD MORNING. THANKS @narendramodi SIR AND BRAVEHEARTS OF OUR ARMY . JAI HO . ??????
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019
अभिषेक बच्चन ट्वीट करतेत हुए लिखते हैं, “नमस्कार करते हैं।”
नमस्कार करते हैं। ???
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 26, 2019
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत लिखती हैं, “भारत माता की जय।”
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) February 26, 2019