Site icon Youth Ki Awaaz

स्वच्छ वार्ड के लिये सभासद सम्मानित

वार्ड प्रतिस्पर्धा में नगर पालिका परिषद मल्लावां वार्ड नंबर 1 भगवंत नगर के सभासद को किया गया सम्मानित

मल्लावां हरदोई ।

नगर पालिका परिषद मे वार्ड प्रतिस्पर्धा की प्रतियोगिता में 23 दिसंबर को स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व  प्रदेश  स्तरीय टीम द्वारा  चुने जाने के बाद  नगर  मललावा के मोहल्ला भगवंत नगर वार्ड एक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा हुई थी इसमें शासन से नामित अधिकारियों को जिलों में भेजा गया और उनकी रिपोर्ट  पर वार्डो को स्वच्छ  घोषित किया गया जिले में लखनऊ से नामित  टीम ने निरीक्षण किया था इसके बाद जिला स्तर पर 13 निकायो में विजेता रहे वार्डो की घोषणा मुख्य अतिथि सुख  सागर मिश्रा मधुर ने की नगर पालिका परिषद मल्लावां के वार्ड नंबर 1 भगवन नगर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ वार्ड सभासद मन्नालाल को मुख्य अतिथि सुख सागर मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सभासद के साथ  नगरपालिका के ईओ मुकेश निगम को भी सम्मानित किया गया  वार्ड प्रतिस्पर्धा में नगर पालिका मल्लावा को तृतीय स्थान प्राप्त  होने की जानकारी प्राप्त होने पर मल्लावां नगर में खुशी की लहर दौड़ गई । इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष अंकित जायसवाल विशाल जयसवाल  व  नगर के समस्त वार्डों के सभासद हरदोई में मौजूद रहे ।

Exit mobile version