मल्लावां (हरदोई)।
रिपोर्ट : सुधीर गंगवार
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को क्षेत्रीय सांसद डॉ0 अंजू बाला के आवास पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व जरूरतमंदो को कंबल वितरित किए गए।
सांसद डॉ अंजू बाला ने अपने सुनासी आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर केक काटा और चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उसके गरीबो को कम्बल व दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें वितरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबो की सेवा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि आज भी लोग ईमानदारी का पहला नाम अटल जी को कहते है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी का ध्यान रख रही है। सरकार पार्टी के नारे सबका साथ सबका विकास का पूरा ध्यान रख रही है। पूर्व विधायक सतीश वर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार गरीबो व किसानों सभी के लिए कार्य कर रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, मनोज हिन्दू, सतेंद्र पटेल, सुखवासी, सोनू त्रिपाठी, राकेश वर्मा, ब्रजकिशोर, भैयालाल, योगेश, दिलीप, बहादुर आदि लोग उपस्थित रहे।