Site icon Youth Ki Awaaz

भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध लड़ाई और तेज की जाएगी। 

भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध लड़ाई और तेज की जाएगी। 

मुंबई : भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध लड़ाई और तेज की जाएगी, उक्त बातें एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के नेशनल विजिलेंस ऑफिसर शक्ति चौरसिया ने सिन्दरी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कहा, उन्होंने कहा एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी हमेशा से ही भ्रष्टाचार और अपराध पर अंकुश लगाने का काम कर रही है, अभी हाल ही में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजलाल सिंह पटेल के द्वारा बी०सी०सी०एल० के परियोजनाओ मे हो रहे भ्रष्टाचार एवं कोयला स्कैम सहित प्रदूषण एवं खान दुर्घटना की जांच कर विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, साथ ही

धनबाद के होरलाडीह भूतगड़िया मार्ग पर सरकारी भूमि को अधिग्रहित कर अवैध तरीके से निर्मित इमामी डबल बुल सीमेंट गोदाम के संदर्भ में भी शिकयत दर्ज कराई गई है, जिससे भ्रष्टाचारियों में खौफ है और बौखलाकर उनके द्वारा श्री राजलाल सिंह पटेल के नंबर पर मोबाइल संख्या 9470596644 से फोन कर सपरिवार जान से मारने की धमकी दी गई और उन्हे शिकायत वापस लेने को कहा गया जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

श्री शक्ति चौरसिया ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चहिये ऐसे धमकियों से हमारे पदाधिकारी डरने वाले नहीं है, भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध लड़ाई और तेज की जाएगी।

Exit mobile version