Site icon Youth Ki Awaaz

बाल साहित्य विषय पर दो दिवसीय सेनिनार हुआ आयोजित ।

बाल साहित्य विषय पर दो दिवसीय सेनिनार हुआ आयोजित ।

ताजपुर (फ़रीद अंसारी) : आलमी राब्ता अदब इस्लामी की और से दो दिवसीय अखिल भारतीय सेमिनार ( बाल साहित्य ) विषय पर यहां जमीयतुल फैसल में नदवा यूनिवर्सिटी लखनऊ के महोत्तमिम मौलाना सईद-उर- रहमान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसका संचालन नजरुल हफीज नदवी , विभागाध्यक्ष अरबी विभाग लखनऊ ने किया ।
सेमिनार संयोजक मौलाना सिराजुद्दीन नदवी ने स्वागत भाषण दिया सेमिनार में बाल साहित्य की महत्वता , बाल साहित्य और उनका मनोविज्ञान , बाल साहित्य की समस्याएं और निराकरण ,

बाल साहित्य विज्ञान एवं यात्री की दृष्टि में बाल साहित्य में महिलाओं की भागीदारी  । बाल साहित्य की परंपराएं बाल साहित्यकार इस्माईल मेरठी , अबुल हसन अली नदी , मौलाना मकबूल स्योहरावी , इस्माइल खैराबादी आदि उप विषयों पर शोध पत्र पढ़े गए मोहम्मद सुहेल नदवी, ( बेंगलुरु ) ,मोहम्मद अनीस चिश्ती पूना से ,डॉक्टर भोपाल , डॉ शेख नगीनवी ( नगीना ), मोहम्मद  अकरम ( मुजफ्फरनगर ) डॉ अतुल ( दिल्ली) , रिजवान खान ( महाराष्ट्र ) ,
मोहम्मद अजहर ( कर्नाटक) , गयासुद्दीन धामपुरी , !आदि बड़े शोधकर्ताओं ने शोध पत्र प्रस्तुत किए शोधपत्र में इंटरनेट के द्वारा बच्चों में पैदा हो रही गलत आदतों से कैसे बचा जाए जैसे शोधपत्र प्रस्तुत किये गए गये । तल्हा सिराज , मोहम्मद दानिश , मुर्तजा आज़ाद , मोहम्मद असलम , मोहम्मद यूनुस , शाहिद अंसारी , आदि कर

Exit mobile version