Site icon Youth Ki Awaaz

“बेशर्म होते हैं वे लोग जो शादी और अपनी पत्नी को ‘लड्डू’ कहते हैं”

शादी की प्रतीकात्मक तस्वीर

शादी की प्रतीकात्मक तस्वीर

एक दिन मैं किसी रिश्तेदार के यहां बैठा हुआ था और वहां पर किसी की शादी की बात चल रही थी। माहौल बेहद ही खुशनुमा था और मज़ाक में एक रिश्तेदार ने कह दिया, “भाई शादी तो वह लड्डू है जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए।” मुझे यह सुनकर काफी बुरा लगा, क्योंकि महाशय की शादी के तीस वर्ष हो गएं और एक पत्नी की अहमियत आजतक इनको समझ मे नहीं आई।

मैं सोच मे पड़ गया कि क्या वाकई मे पत्नियां लड्डू होती हैं? फिर लोग शादी क्यों करते हैं? हमेशा विवाहित लोगों को मज़ाक में यह कहते हुए सुना है कि हम शादी करके फंस गए हैं, तुम मत फंसना। पत्नियां चालाक होती हैं, वे बेकार होती हैं, हमेशा पति पर शक करती हैं। पड़ोसी से बात तक नहीं करने देती है और बात-बात पर टोकती है।

ये जानने के बाद भी कि पत्नियां बुरी होती हैं, लोग शादी करते क्यों हैं? कई लोग शादी या पत्नी की तुलना लड्डू से करते हैं, “जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए।” समाज मे यह गलत कहावत मशहूर हैं। मुझे लगता है कि किसी नालायक व्यक्ति ने इस कहावत को मशहूर किया होगा जिसे अपनी पत्नी की अहमियत मालूम नहीं होगी। या फिर वह बेशर्म होगा जो अपनी पत्नी को आदर, सम्मान और प्यार नहीं दे सकता। उसके लिए यह कहावत आम बात है।

पत्नी की तुलना लड्डू से करना क्या बेवकुफाना बात नही है? शायद उन्हें ज़रा भी अहसास नहीं है कि एक पत्नी की अहमियत उनके जीवन मे क्या है? क्या पत्नी के बिना आपका घर-संसार बस सकता है ?

एक लड़की अपने घर-बार छोड़कर आपके पास आपकी पत्नी और घर की बहू बनकर आती है और आप उन्हें ‘लड्डू’ कहते हो? एक पत्नी आपका पूरा घर संभालती है। आपकी हर एक चीज़ का ध्यान रखती है, हर चीज़ को व्यवस्थित कर सही जगह पर रखती है। अपना पूरा जीवन आपके नाम कर देती है।

अगर आप अकेले हों तब आपको पत्नी होने के साथ-साथ बहन, भाभी और माँ की तरह प्यार देती है। आपके बुरे वक्त में आपका साथ देती है और बीमार होने पर आपको एक बच्चे से भी बढ़कर प्यार देती है। इतना करने के बाद भी आपकी नज़रों में वह पत्नी सिर्फ एक ‘लड्डू’ ही होती है?

पत्नी को लड्डू कहने वालों से मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि अगर आप गलत करोगे तब आपकी पत्नी आपको क्यों नहीं टोकेगी? इसमें बुरा क्या है? इसमें फायदा किसका है? फिर आपकी पत्नी लड्डू कैसे हुई?

पत्नी कोई लड्डू नहीं होती है बल्कि खुदा का वो अनमोल उपहार है, जो नसीब वालों को ही मिलती है। अगर आप शादीशुदा हैं तब खुद को खुशकिस्मत और भाग्यवान समझिए कि आपके घर मे कोई तो आपका ख्याल रखने वाली मौजूद है। कोई तो आपका साथ देता है, वरना आपके माता-पिता के बाद आपको कौन पूछेगा? आप खुद ही विचार कीजिये। आजकल कितने रिश्तेदार या सगे भाई एक साथ रहते हैं? आपकी बहन जो शादी के बाद ससुराल चली जाती है। बीमार होकर बिस्तर में पड़े होंगे तब कोई पूछने तक नहीं आएगा और बोलते हो कि शादी लड्डू है ?

इसलिए हमेशा अपनी पत्नी का आदर करें। पत्नी को हर वो खुशी दें, क्योंकि वो आपके लिए ही अपना घर, परिवार और संसार छोड़कर आई है। पत्नी लड्डू नहीं बल्कि आपके सुख-दुख की साथी होती है। उम्मीद करते हैं कि शादीशुदा लोग खुद को भाग्यवान समझेंगें और अपनी पत्नी से कभी भी गलत बात या गलत व्यवहार नहीं करेंगे और ना ही पत्नी को लड्डू कहेंगे।

Exit mobile version