-विशेष संकटग्रस्त जनजाति समूह ((PVTG) भरिया जनजाति का रहवासी क्षेत्र (पातालकोट)
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के तामिया प्रखंड स्थित पातालकोट गांव भ्रष्ट अधिकारियों के लिए चारागाह बन चुका है। सरकार की ओर से नौकरी में विशेष छूट का लाभ पाने वाले भरिया जनजाति के लोगों की मुश्किलें तेज हो गई है।
भरिया जनजाति के लोगों को नौकरी मे विशेष छूट का लाभ सरकर की तरफ से दिया जाता है लेकिन अधिकारियों ने इनकी मुश्किलें तेज कर दी है।
एकीकृत बालविकास परियोजना तामिया मे भरिया जनजाति की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं के साथ किये जा रहे अन्याय की सीमा इतनी जयादा बढ़ गयी हे की रिश्वतखोर अधिकारी इन कार्यकर्ताओ को बर्खास्त करने की कार्यवाही करने लगे हे इस आशय की जानकारी देते हुए हिन्द मज़दूर किसान पंचायत मध्य प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा प्रजापति एवं छिंदवाड़ा जिले की अध्यक्ष श्रीमती शोभा शर्मा ने बताया की एकीकृतबाल विकास परियोजना तामिया मे रिश्वत खोरी और भ्र्ष्टाचार इस कदर बढ़ गया हे की रिश्वत की राशि नहीं देने पर भरिया जनजाति की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को बरखास्त करने की कार्यवाही शरू कर दी गयी हे
इसकी शिकार हुयी हे आंगनवाड़ी केंद्र सेहरापचगोल की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती सुनीता पति कमलेश भारती इस ,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता को परियोजना अधिकारी तामिया दवरा फर्जी आधार बनाकर15 सुचना पत्र जारी कर फर्जी जांच कर बर्खास्त करने की कार्यवाही कर डाली जो की किसी भी कीमत पर नहीं की जानी थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती सुनीता पति कमलेश भारती ने परियोजना अधिकारी तामिया प्रेमनारायण गढ़ेवाल के दवरा किये गए अन्याय एवं भ्र्ष्टाचार की शिकायत विभागीय अधिकारियो सहित मुख्यमंत्री , प्रमुख सचिव ,अध्यक्ष महोदय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत ,महिला एवं बालविकास मंत्री मध्य प्रदेश,प्रमुख सचिव महिला एवं बालविकास मंत्री मध्य प्रदेश,कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी छिंदवाड़ा को करते हुए न्याय की मांग की हे ।
नेता द्वय ने कहा की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट के निवासरत भरिया जनजाति जो की विशेष संकटग्रस्त जनजाति समूह ((PVTG) भरिया जनजाति हे और इस जनजाति की महिला का बहुत बड़े पैमाने पर किया गया शोषण इस बात का संकेत हे की इस बिभाग मे भ्र्ष्टाचार चरम इस्थिति मे पहुंच गया हे। पिछले २५ वर्षो से तामिया परियोजना मे जमे परियोजना अधिकारी प्रेमनारायण गढ़ेवाल की कार्यप्रणाली ने सिद्ध कर दिया हे की यह विभाग भ्र्ष्टाचारकी चारागाह बन गया हे। श्रीमती सुनीता भारती की बर्खास्तगी इस बात का प्रमाण हे सुनीता भारती ने परियोजना अधिकारी गढ़ेवाल परप्रमाणित आरोप शपथ पत्र देकर लगाए हे जिसकी उच्चस्तरीय जांच आवश्यक हे। साथ ही उसे तत्काल सेवा मे लिया जाना भी आवश्यक हे।
एक विशेष संकटग्रस्त जनजाति भरिया समुदाय की महिला पर की गयी कार्यवाही एकतरफा कार्यवाही हे जिसे बर्दास्त नहीं किया जावेगा। हिन्द मज़दूर किसान पंचायत ने परियोजना अधिकारी तामियाके खिलाफ अपराध पंजीबद्धकरने की मांग की हे साथ ही इन्हे तत्काल तामिया से हटाने की मांग कर निष्पक्ष जांच की मांग की हे
छिंदवाड़ा ज़िले के तामिया विकासखंड मे स्थित विशालकाय पहाड़ियों से घिरा पातालकोट का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 79 किलोमीटर है। चारो ओर से घिरा हुआ यह क्षेत्र ऊंची और खड़ी पहाड़ियों की धरातल से 3000 हजार फीट नीचे बसा हुआ है। इसका सम्पूर्ण क्षेत्र ऊंची पहाड़ियों और जंगलो से आच्छादित है। एक तरफ जहां पहले की तुलना में जंगल का घनत्व कम होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पातालकोट में अब वनोपज और वनौषधियों की उपलब्ध्ता भी कम हो रही है।
पातालकोट में 90 प्रतिशत जनसंख्या विशेष संकटग्रस्त भरिया जनजाति समूह (PVTG) की है, जबकि यहां 10 प्रतिशत अन्य आदिवासी गोंड प्रमुख लोग निवास करते हैं। भरिया जनजाति का विस्तार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडल, डिंडौरी और शहडोल तक है। छिंदवाड़ा जिल़े के पातालकोट मे रहने वाले भरिया जनजाति को ही विशेष संकटग्रस्त जनजाति समूह (PVTG) की मान्यता प्राप्त है।
२- पातालकोट के गांव एवं जनसँख्या -पूरे पातालकोट मे 12 गांवहे 1.गैलडुब्बा 2.कारेआम .3-रातेड़, 4.घटलिंगा -गुढी छतरी 5-घानाकोडिया 6.चिमटीपुर 7.जड़मानदल 8.हर्रा कछार 9 खमरपुर 10 सेहरापचगोल 11 .सुखाभान्ड -हरदुआमाल और मालती डोमनी मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य विभाग के अनुसार इन 12 गावो मे विशेष जनजाति समूह (PVTG) भरिया जनजाति समुदाय ककी कुल जनसँख्या 2012 हे
श्रीमान-मुख्य-सचिव-महोदयमहिला-एवं-बालविकास