Site icon Youth Ki Awaaz

OTP नंबर पूछकर ऑनलाइन ठगी, बुजुर्ग के 2 खातों से लाखों रुपये लेकर आरोपी चंपत

मोबाइल से अकाउंट नंबर और ओटीपी पूछकर केवाईसी फॉर्म भरने के बहाने एक बुजुर्ग के 2 खातों से लाखों रुपये निकाल लिए गए। मामले की पुलिस और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। साइबर सेल ने इस सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी को बताया कि धोखाधड़ी के इस मामले की वह तभी जांच कर सकते हैं, अगर दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त (जॉइंट कमिश्नर) उन्हें यह निर्देश दें। हालांकि जिन-जिन कंपनियों जैसे पेयू, सीसी एवेन्यू, बिग बाजार, फ्यूचरपी, ईटीटीआईपीआरईपी और एम-पैसा, से ओटीपी के जरिए ट्रांसजेक्शन किया गया था, साइबर सेल ने उन कंपनियों को ई-मेल भेजकर धोखाधड़ी की जानकारी दे दी है।

मामले में धोखाधड़ी के आरोपी ने अगले दिन 24 दिसंबर को फिर 8******812 पर कॉल कर ओटीपी पूछा। इस बार बुजुर्ग की पत्नी सीमा बम्मी ने आरोपी से बातचीत की। आरोपी ने उन्हें बताया कि वह बैंक से बोल रहा है। इस पर बुजुर्ग की पत्नी ने कहा कि आज तो रविवार है। आज के दिन तो बैंक बंद रहते हैं। इसके बाद आरोपी ने बात बदलते हुए कहा कि वह अपने कमरे से ही बोल रहा है और इसके तुरंत बाद फोन काट

Exit mobile version