चलिए, एक और साल का खात्मा हुआ और देश और दुनिया के लिए चुनौतियों की नई श्रृंखला 2018 लेकर आ रहा है। लेकिन उससे पहले हम बात करते है साल 2017 की। भारत के लिए यह साल कुल मिलाकर मिलाजुला रहा।
आर्थिक नोटबन्दी के बाद देश जनवरी में नए फैसले के लिए तैयार था परंतु बाजार इस कदम से सहम हुआ था और उस मौके को भुनाने में राजनीतिक पार्टियों ने आग में घी डालने में का काम किया, परन्तु जनता ने उनके इस प्रयास को सफल नही होने दिया। तमाम छोटे और बड़े कई चुनावों में उन्होंने मुंह की खाई।
इस वर्ष की प्रमुख खबरों में जीएसटी ,गुजरात और उत्तरप्रदेश की चुनाव , राष्ट्रपति चुनाव , भारतीय महिला क्रिकेट का शानदार प्रदर्शन, न भुला सकने वाला चैंपियंस ट्रॉफी की हार , दिल्ली में प्रदूषण, जयललिता का गमन, बाबा राम रहीम का जेल जाना ,कुलभूषण जादव का मामला , डोकलाम विवाद, अमरनाथ हमला, पूर्वी भारत मे बाढ़ जैसी खबरे प्रमुख स्थान में रही।
तो अब अब बात करते है 2018 की प्रमुख चुनौतियो की जिसका असर हमारे जीवन पर व्यपाक असर डाल सकता है।सरकार भले कुछ भी आंकड़े पेश करे परन्तु वास्तविक स्थिति यह है कि देश इस समय तीव्र महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहा है। देश मे नोटबन्दी की मार के बाद और जीएसटी के आने से लोगो को खास फायदा नही मिल पा रहा है ।जिस प्रकार से नौकरियों का बढ़ावा मिलना चाहिए था वो देखने को नही मिला । सरकार लोगो को रोज़गार देने में सफल नही हो पा रही है ।गांव का एक बड़ा वर्ग शहरों में मजदूरी करके जीवन बिता रहा है ।
शिक्षा का स्तर दिनोदिन गिरता जा रहा है । केवल विद्यालय में ड्रेस और बेंच लगा देने से पढ़ाई नही हो पाएगी । सरकार को योग्य शिक्षक तलासने होंगे । उन लाखों बेरोजगार लोगो को रोज़गार देने के प्रयास करने होंगे।
सामाजिक समरसता को बनाये रखना होगा।मौजूदा मौहाल में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक ऐसा वर्ग सामने आ रहा है जो खुद का अपना संविधान बनाने में यकीन रखते हैं।ऐसे लोगो से अपने देश को बचाये रखना होगा।
खेल में भारत की क्रिकेट टीम अच्छा तो कर रही है परंतु इस साल उसको अग्निपथ से गुजरना होगा। इस वर्ष विदेशी सरजमीं पे भी अपना झंडा बुलंद करने होगा। महिला किकेट टीम के लिए भी इस वर्ष मौके अच्छे है।
यह वर्ष उम्मीदों का वर्ष साबित होने वाला है क्योंकि इस वर्ष का रिपोर्ट कार्ड 2019 में मील का पत्थर साबित होगा । अपराध और भ्रष्टाचार को कम करने के उपाय करने होंगे।
देश को बहुत उम्मीद है मोदी सरकार से और वो अच्छा भी कर रही है परंतु राज्य स्तर की सरकारों को विशेष प्रयास करने होंगें। उम्मीद है देश की तरक्की और होगी और देश मे व्यपाक बदलाव देखने की मिलेगा।
यह मेरा लेखन में पहला प्रयास है ।भूल चूक माफ हो। उम्मीद है आपको पसंद आया होगा ।
मेरा अगला लेख ‘अध्यात्म एक सोच ‘ जल्द ही आएगा। जुड़ने के लिए follow me.