मैंने देखा है कि समय समय पर समाज सेवा करने वाली बहुत सारी समाज सेवी संस्थाएं जगह जगह ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्त दान करवाती हैं यह कहकर कि इस रक्त का उपयोग वो निर्धन व गरीब लोगों की जान बचाने के लिये करेंगी लेकिन मैंने हमेशा ही रक्त के लिये ज़रूरतमंद लोगों को दर दर भटकते देखा है।
मेरा सवाल यह है कि गरीब लोगों के लिये आम जनता से दान मे लिया गया यह सैकड़ों यूनिट रक्त जाता कहाँ है? किसी गरीब को रक्त नहीं मिलता जब उसको रक्त की ज़रूरत होती है?
क्या कोई संस्था या संस्था का कोई सदस्य मुझे मेरे सवालों के जवाब दे सकता है या कोई एैसा रिकॉर्ड दिखा सकता है जिस से ये साबित हो सके की संस्थाओं द्वारा दान में लिया गये सैकड़ों यूनिट रक्त में से एक भी यूनिट रक्त किसी गरीब को मिला है ??
मेरा आम जनता से ये निवेदन है की किसी संस्था को दान मे अपना ब्लड देने से पहले उस के बारे मे पूरी जानकारी लें तो बेहतर है अन्यथा समय पढ़ने पर
किसी गरीब ज़रूरतमंद को अपना रक्त दें ताकि सही मायने में किसी गरीब की मदद हो सके और आपके द्वारा दान किए गए रक्त का सही उपयोग हो सके
धन्यवाद।।
रियाज़ सकलैनी
ज़िला अध्यक्ष
सर्व समाज सेवा समिति रजि.
बरेली यूपी