Site icon Youth Ki Awaaz

पंचायत का पंच

ये कहानी सच्चाई पे आधारित है और ये  कहानी है युवाओं के आइकन प्रह्लाद जो मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड के एक नोजवान की जो अपने पहले ही प्रयास में न केवल चुनाव जीता बल्कि अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रहा है पर वो इन सब के बाबजूद बेपरवाह था कि कुछ लोग उनके विरुद्ध ही गये है पर वो डरने वालो मेसे नही है हा अगर उसे ये जित अगर मिली है तो बस उसके जैम और ब्यवहार और दोस्तों के सपोर्ट के बिना नही संभब था ।।।।हालाँकि उसका मन सुरु से ही अपने गांव समाज के विकास को लेकर फिक्रमंद रहता पर वो चाहकर भी नही कुछ क्र पाता वो बारहवी की ओढ़े पूरी करने के बाद अपनी आगे पढाई के लिए वो देहली चला गया और देल्ही बिशबिधल्या में पॉलिटिक्स ऑनर्स से दाखिल लिया और साथ में जॉब भी ढूंढ लिया पर ये सब इतना आसान नही था क्योंकि कोई साधारण लड़का जो कभी शहर नही आया हो उसको अकेले एडमिशन और जॉब ढूँढना काफी मस्सक्ट भरा होता है वैसे बड़ी मस्सक्ट के बाद एडमिशन तो मिल गया पर  पर जॉब  के लिए काफी मुश्किल उठानी परी शुरुआत में तो एक फैक्टिरी में लेबर की तरह कार्य किया पर बाद में एक कॉल सेंटर में जॉब के लिये  गया पर  Interview जिसके बारे में मालूम न था  उसमे बस

एक प्रयास किया वे असफल रहा

 

Exit mobile version