Site icon Youth Ki Awaaz

To pm and cm…

 हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी

और हमारे मख्य मंत्री आदित्या नाथ योगी जी..

जी हां मैं यूपी साइड़ से हूँ…फिलहाल फर्क क्या पड़ता है , यूपी हो या एम पी , बिहार हो या गुजरात सबका एक पहलू अच्छा है तो दूसरा पहलू  जिसकी ओर किसी का ध्यान ही नही जाता |

हमारे प्रधानमंत्री जी देश विदेश की यत्रा करते है ,मैत्री सम्बन्ध बनाते है और हर रोज देश को नये आयामो पर ले जाते है।

पर इन सब से दूर एक दुनिया और है जो  दिन  रात दो रोटियों के लिये तरस रही है । ‘भारत का भविष्या  कही कचरा बिन रहा’, या ‘किसी साहब के जूते साफ कर रहा है।’

जी हां आपका संकेत बिल्कुल सही  है मैं उसी छोटो की बात कर रही हूँ कल आपने जिसे टेम्पो के बाहर दो रुपये दिये थे..कितना अफसोस होता है मुझे ये देखकर की आप भारत के भविष्या को दो रुपये देकर बर्बाद कर रहे हो।

और अपने प्रधानमंत्री जी ,मुख्या मंत्री जी से मेरा अनुरोध की हमारे लिये केवल “मन की बात न रखे”…कभी ac  छोड़कर पैदल घर से बहर निकले देश विदेश जाने के लिये नही गली मोहल्लो के लिये उस छोटू,ज्योति,पिंटू के लिये जो नये भारत का नया कल है।।

 

Exit mobile version