Site icon Youth Ki Awaaz

वक़्त नही साथ मेरे…. {विवेक सिंह “अनवेक” सुल्तानपुर}

अभी मेरा वक़्त नही है जो चाहे बोल लो मुझको ।

वक़्त आएगा मेरा जवाब दूंगा फिर मैं सबको ।।

 

सुनकर भी अनसुना कर देता हूँ जो मैं आज बातों को ।

मेरी मजबूरी है अभी सुनकर टाल देने की बातों को ।।

 

वक़्त मेरा भी आने दो मैं भी बतलाऊंगा सबको ।

कैसे होते है ये मंजर एहसास कराऊंगा हर एक को ।।

 

अभी जितना सुनाना है सुना दो सब मुझको ।

वक़्त आने दो मेरा जवाब दूंगा मैं फिर हर एक को ।।

 

नही शिकायत किसी से मुझको अभी कोई।

वक़्त नही साथ मेरे तो सुनाएगा हर कोई ।।

 

अभी खामोशियों के संग चलने दो मुझको ।

थोडा शांत हूँ शांत रहने दो मुझको ।।

 

जवाब देना आता है हर किसी को मुझको ।

खमोश रहता हूँ मैं अपने देख के वक़्त को ।।

 

अभी मेरा वक़्त नही है जो चाहे बोल लो मुझको ।

वक़्त आएगा मेरा जवाब दूंगा फिर मैं सबको ।।

 

#विवेक_सिंह{अनवेक}

#सुलतानपुर

Exit mobile version