पत्नी ने पति से कहा जरा ये बल्व भी ऑन कर देना cfl से रोशनी कम आ रही है, मुझे पड़ना है, अगले महीने एग्जाम है मेरा। पति उठा और लाइट ऑन कर दी पर ऑन करते ही बल्व फ्यूज हो गया।
पत्नी: तुमसे तो कोई काम कराने वाला ही नहीं है। लाइट भी ऑन नहीं कर पाते हो, वाल्व फ्यूज कर दिया, अब कैसे पड़ूँगी, तुम तो यही चाहते हो कि मै पास न हों।
पति: अरे इसमें मेरी क्या गलती,मैने तो तुम्हारे कहने से बटन दबाया, और वो फ्यूज हो गया, शायद वोल्टेज ज्यादा होगा।
पत्नी: हा सारा दोष मेरा ही है। जो तुमसे ऑन कराया। तुम अपनी गलती तो कभी मानते ही नहीं हो, और तो और बेचारे वोल्टेज को दोष दे रहे हो।
पति: I am very very sory.
मुझे माफ कर दो गलती हो गयी।
अगले महीने एग्जाम का result आने के बाद पति ने कहा तुम सेकंड डिवीज़न कैसे आ गयी? थोड़ा और मेहनत करती तो फर्स्ट आ जाती। पत्नी ने कहा कैसे आ जाती तुमने पड़ने ही कहा दिया उस दिन वाल्व फ्यूज कर दिया , और घर का आधा काम भी तो मुझे करना पड़ता था। सब तुम्हारी वजह से हुआ। और तुम्हारे ममी पापा भी दो दिन के लिए आ गए थे।
पति:I am very very sory
??????