Site icon Youth Ki Awaaz

न दहेज़ देंगे और न ही दहेज़ लेंगे

जिस प्रकार से हमारे डीएम साहब संजय खत्री जी ने दहेज़ रहित शादी की है जो की आज के समाज को आइना दिखाने का काम किया है सचमुच एक कबीले तारीफ के पात्र है और हमे ही नहीं बल्कि पूरा रायबरेली जिला ही गर्व महसूस कर रहा है हमारे जिले के जिला अधिकारी ने जब इस तरह की पहल की है तो सचमुच में हम सब को भी कम से कम इस नेक पहल में भागीदारी दिखाते हुए उनका साथ दे और आवो एक साथ मिलकर शपथ ले की न दहेज़ देंगे और न ही दहेज़ लेंगे
इसी आशा और विश्वास के साथ एक बार जिलाधिकारी रायबरेली को दिल से जय हिन्द

Exit mobile version