Site icon Youth Ki Awaaz

धारा 370 पर फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान

No Copy

“धारा 370 पर फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान”
नमस्कार साथियों

हम सब मानते हैं कि अगर कश्मीर से धारा 370 हटे तो वहां शांति बहाली के साथ बहुत कुछ बदला जा सकता है.. और वर्तमान केन्द्र सरकार का मत हैं कि कश्मीर में शांति स्थापित की जाये… इसके लिए उसने आईबी चीफ रहे दिनेश्वर शर्मा को अपना वार्ताकार नियुक्त किया है…

लेकिन कल की एक रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने वर्तमान में बीजेपी के साथ सत्ता चला रही पीडीपी पार्टी दोनो को खुली चुनौती देते हुए कहां हैं कि धारा 370 हटने नहीं देंगे भले ही जान की कीमत क्यु ना चुकानी पड़े….

साथ ही सेना के बारे में कहा है कि सेना हमारी मालिक नहीं है… उनको मालूम नहीं है कि इसी सेना ने आपकी हिफाजत कर रखी वर्ना कब के आप स्वर्ग में जन्नत की हूरों से मिल रहे होते…

वैसे फारूक अब्दुल्ला का यह कोई नया स्टैण्ड नहीं है.. ये विवादित बयानबाजी के लिए जाने जाते है..

.. अब्दुल्ला जी कश्मीर हमारा अंग हैं और हमेशा रहेगा… अब्दुल्ला जी आप जैसे लोगो ने ही कश्मीर की यह हालात कर रखी है..इसके लिए भी अलगाववादी नेता कम जिम्मेदार नहीं है… एक बात समझ नहीं आती मुझको कि ये कश्मीर में शांति की बात भी करते हैं फिर ऐसे चैलेंज भी सरकार से करते हैं… दोहरी मानसिकता के कश्मीर के अब्दुल्ला जी ओर वहां की पाकिस्तानी फंडिंग पर पल रही अलगाववादी ताकते… तभी हमारा ये स्वर्ग आतंक की आग में जलता आ रहा है…

अब सरकार से सीधा सा सवाल करना चाहूंगा कि क्या धारा 370 वो हटा पायेगी… क्योकि यह एक ऐसा सवाल जिसका जिक्र बहुत सालो से किया जा रहा है… हम भी उम्मीद करते हैं आगामी समय में इसका समाधान जरूर निकलना चाहिए….

अंत में भारत भूमी को मेरा नमन्…..

दोस्तो शेयर भी कर देना… (किशोर)

Exit mobile version