Site icon Youth Ki Awaaz

देश की हवा में जहर

देश के हवा_में_जहर अंतरराष्ट्रीयलैंसेट कमीशन मैग्जीन एवं संस्था ने अपने एक अन्तराष्ट्रीय सर्वे के मुताबिकपने रिपोर्ट में प्रसिद्ध किया है ! केवल मात्र प्रदूषण की वजह से पूरे विश्व मे 65 लाख से ज्यादा मौते होती है जिसमे #भारत_मे_प्रतिवर्ष_25_लाख लोगों की मौत केवल वायु प्रदूषण से होती है! सबसे ज्यादा मौत भारत मे यानी कि हर 5 मिनट में देश का 1 नागरिक मौत का शिकार हो रहा है!

मैं बताना चाहूंगा की पूरे विश्व मे 20 सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले शहरोँ में से 13 शहर जो सिर्फ भारत मे है!

केंद्र और राज्यशासन के प्रचारप्रसार माध्यम द्वारा कितना भी पर्यावरण को लेकर सजग होने की तैयारी दिखाई जाए!

या हम जैसों युवावों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रदूषण के विरोध में पर्यावरण संगोपन या समर्पण को कितना भी बढ़ावा दिया या दिखाया जाए समस्या जैसे कि तैसी है!

समय रहते अगर इस विषय पर काबू नही पाया गया तो पूरे देश को गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है!

(ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाये और प्रदूषण नियंत्रण पर जोर दे)

शाम_गौड़
सामाजिक कार्यकर्ता

Exit mobile version