Site icon Youth Ki Awaaz

दंगल सीहोर मध्य प्रदेश

 

विक्रम यादव पहलवान फिरोजाबाद।
विक्रम यादव पहलवान फिरोजाबाद और उत्तरप्रदेश तथा आस पास के स्टेट्स के स्टार पहलवान हैं। दिल्ली हो या बम्बई या फिर भोपाल हो या आगरा जहाँ भी गए विक्रम यादव अपने नाम का झंडा गाड़ आये। शानदार कुश्तियां लड़ी और जीती। ऐसे पहलवान को देख कर दर्शकों का मन मयूर नाच उठता हैं , उनके पैसे वसूल और उनकी दंगल देखने की तम्मना भी पूरी। आज विक्रम पहलवान एक बढ़िया प्रो पहलवान बन चुके हैं। दंगल के अखाड़े में कभी हार का मुँह देखना पड़ा हो विक्रम पहलवान को , ऐसा मैंने तो पिछले कई वर्षों में नहीं देखा। आज जरूर देखना होगा की विक्रम क्या करता हैं। जिस पहलवान से विक्रम की कुश्ती थी उसने तो पहले ही मैदान छोड़ दिया था। इसलिए कुश्ती को किसी और पहलवान जिसका नाम कमल पहलवान गोपालपुर चैंपियन हैं के साथ रखा गया । विक्रम भला क्यों मना करे। जब मैदान में आ ही गए हैं देख लेंगे वाली लय थी विक्रम पहलवान की। चलिए हम भी देखते हैं। कुश्ती शुरू हुई तो कमल पहलवान शुरू में तो डिफेंसिव लगे लेकिन फिर कमल को लगा होगा की वो विक्रम से ठीक लड़ पाएंगे। कमल ने पट खींचे तो नीचे आये रूमघूमा और विक्रम के ऊपर से दांव लगाया तो फिर नीचे आ गए , ऐसा मजेदार खेल हुआ की दर्शक तालियां बजाने लगे। कमल दांव लगाते और खुद फंस जाते , विक्रम पहलवान भी खुद कमल के दांव में फंसते और कमल को फंसा डालते ऐसा मजेदार खेल देखने के लिए ही तो दर्शक इतनी देर इंतजार करते रहे। बढ़िया पट खेंचे , बढ़िया लोट बढ़िया टांग मारी बड़े दांव दिखाए विक्रम ने। कमल भी कम न था कई बार नीचे लाया विक्रम को पर नीचे से कलाकारी दिखाने के माहिर विक्रम ने नीचे से ही लोट मारकर कमल को चित किया। ऐसी बढ़िया कुश्तियां अब कम ही देखने को मिलती हैं। मौके पर ही विक्रम पहलवान को इनाम दिया गया। विक्रम पहलवान को बहुत बहुत बधाई।

Exit mobile version