हिन्दी न्यूज़ चैनल आज तक के कार्यक्रम ‘साहित्य आज तक’ में रवीश कुमार पहुंचे, दर्शकों का ज़बरदस्त अभिनंदन मिला, परिचय की ज़रूरत महसूस नहीं हुई और लोगों ने सीधा लप्रेक(लघु प्रेम कथा) सुनने की फरमाईश की। साहित्य का माहौल था, रवीश अपनी कहानियां भी सुना रहे थे, देश के हालातों पर बात भी कर रहे थे। लोगों के सवाल पूछने का मौका आया, जवाब भी रवीश अपने अंदाज़ में ही दे रहे थे। इसी दौरान एक दर्शक की तरफ से ऐसा सवाल आया जो रवीश को खल गया। देखिए रवीश को क्यूं और किस सवाल पर आया गुस्सा-