JNU के माही मांडवी हॉस्टल से Msc फर्स्ट इयर का स्टूडेंट नजीब अहमद 14 अक्टूबर की रात से कहां है किसी को कोई खबर नहीं। उस रात क्या हुआ इसको लेकर अलग-अलग लोग अलग-अलग बाते बताते हैं। ABVP के हॉस्टल इलेक्शन के कैंडिडेट विक्रांत कुमार से बहस और झगड़े की बातें सामने आई है। नजीब की दीदी और मां यूनिवर्सिटी कैंपस में इंसाफ मांग रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें उनका बच्चा वापस चाहिए। VC पर सहयोग नहीं करने का भी आरोप है। दूसरे यूनिवर्सिटी अधिकारी कहते हैं कोर्ट में मिलेंगे। छात्र संघ पर भी ग़लत तरीके VC और यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारियों को बंधक बनाने का आरोप लगा है, हालांकि VC अब बाहर आ चुके हैं। इनसब के बीच सुनिए नजीब की बड़ी बहन क्या कह रही हैं।