दादरी में एकबार फिर से बदले और धर्म के नाम पर लोगों को उकसाया जा रहा है। अखलाक की हत्या में एक आरोपी रवी सिसोदिया की जेल में मृत्यु हो गई। इसके बाद रवी के शव को सार्वजनिक जगह पर रख कर, लोगों की भीड़ के सामने भड़काऊ भाषण दिया जा रहा है। वीडियो में मुसलमानों को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात की जा रही है। पुलिस ने रवी की मौत का कारण किडनी फेल होना बताया है लेकिन मौत को शहादत बता कर लोगों से इसका बदला लेने की बात की जा रही है। सुनिए दादरी में The Hindu के फोटोग्राफर Rvmoorthy ने जो वीडियो कैप्चर किया उसमें क्या कुछ कहा जा रहा है और कैसे देश को एकबार फिर से धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही है।
Provocative & hate speech being delivered in Bishahra villg in #Dadri after Ravi died of kidney failure Video by @rvmoorthyhindu @the_hindu pic.twitter.com/fBq5NcFl9Z
— Mohammad Ali (@hindureporter) October 6, 2016